इस रैली का उद्देश्य जनमानस में संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है- नागेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी
आजमगढ़ 01 जुलाई-- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान/रैली (01 जुलाई 31 जुलाई 2019 तक) का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर कांशीराम आवास, डीएवी इण्टर कालेज होते हुए मेहता पार्क पर आकर समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य जनमानस में संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे लोग संचारी रोग के बारे में जागरूक हो सकें और उसका समय रहते उपचार कर सकें। इस रैली के माध्यम से जल भराव को रोकने, कचड़ा निस्तारण, नालियों की साफ सफाई, स्वच्छता/शुद्ध पेयजल उपयोग आदि के बारे में संदेश दिया गया। इसी के साथ ही संचारी रोगों से ग्रसित लोगों की निगरानी की जायेगी, जिससे उन्हें सही ईलाज देकर जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment