घायल 08 एम्बुलेंस कर्मी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्य बहिष्कार पर अड़े थे
आजमगढ़: जिले में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस कर्मी आपस में भिड़ गए। इस घटना में वार्ड बॉय समेत कुल 8 कर्मचारी घायल हो गए हैं। आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचा दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष ने भी सीएचसी तहबरपुर से एंबुलेंस बुलवाया। इस दौरान एंबुलेंस कर्मचारी खाना खा रहे थे।देर होने पर डायल 100 के पुलिसकर्मी सीएचसी तहबरपुर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस एंबुलेंस कर्मचारियों से भिड़ गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद उन्होंने एंबुलेंस कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इसमें एक वार्ड बॉय समेत कुल 8 कर्मचारी घायल हो गए। रात को ही एंबुलेंस कर्मचारियों ने सदर अस्पताल में आ करके अपना इलाज कराया। इसके बाद कर्मचारी थाना तहबरपुर एफआईआर कराने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सुबह आने को कह कर वापस लौटा दिया। सोमवार सुबह एंबुलेंस कर्मचारियों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर अस्पताल परिसर में तालाबंदी कर दी। साथ ही कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया। एंबुलेंस कर्मचारी आरोपी पुलिस पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे है। मौके पर सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौजूद है और कर्मचारियों के साथ समझौते का प्रयास किया जा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment