.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1594 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित

निकाय एवं विकास खण्डवार भौतिक लक्ष्य का निर्धारण किया जा रहा है- जिलाधिकारी 

आजमगढ़ 09 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में 1594 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में निकाय एवं विकास खण्डवार भौतिक लक्ष्य का निर्धारण किया जा रहा है।
उन्होने बताया है कि शादी हेतु अधिकृत अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) के लिए 101, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत (कुल 13 नगर पालिका/नगर पंचायत) के लिए प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचायत की जनसंख्या के सापेक्ष भौतिक लक्ष्य 293 तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी (कुल 22 ब्लाक) के लिए प्रत्येक विकास खण्ड की जनसंख्या के सापेक्ष भौतिक लक्ष्य 1200 निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया है कि उक्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु शुभ लग्न माह नवम्बर 2019 में दिनांक 20, 22 तथा 28 नवम्बर, माह दिसम्बर 2019 में 05, 11 तथा 12 दिसम्बर 2019, माह जनवरी 2020 में 18 जनवरी 2020, माह फरवरी 2020 में 04, 10 तथा 26 फरवरी 2020 तथा माह मार्च 2020 में दिनांक 02 मार्च 2020 को निर्धारित किया गया है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की शुभ लग्न में से प्रत्येक माह से एक लग्न निर्धारित करते हुए, अपने-अपने विकास खण्ड/नगर पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप आवेदकों के आवेदन पत्र का सत्यापन कराते हुए पात्र आवेदकों की सूची एवं प्रत्येक माह की एक लग्न की तिथि स्थान व समय निर्धारित कर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय आजमगढ़ को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment