.

आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, दो तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

चेन छीनने के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी 

आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह रोडवेज के समीप घेराबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक, दो तमंचा बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में रवि यादव पुत्र कमलेश यादव ग्राम छत्तरपुर खुशहाल थाना जीयनपुर व पंकज यादव पुत्र स्व. शिव कुमार यादव ग्राम हांसापुर थाना तहबरपुर के निवासी हैं।
सावन माह की सुरक्षा को लेकर शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह व रोडवेज चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दूबे गुरुवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर बवाली मोड़ के समीप घूम रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रोडवेज के समीप जब घेराबंदी की तो बाइक सवार तीनों बदमाश आते हुए दिखायी दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख उक्त तीनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक-एक तमंचा व एक-एक अदद कारतूस बरामद हुआ। शहर कोतवाल का कहना है कि राह चलते लोगों की सिकड़ी छीनकर भागते हैं। गिरफ्तार रवि के खिलाफ जीयनपुर में जानलेवा हमला व सिधारी में शस्त्र अधिनियम व चोरी के रिकवरी का मुकदमा दर्ज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment