.

.

.

.
.

आजमगढ़ :झारखण्ड में आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल द्वारा सम्मानित हुए रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा


धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय नाटक व नृत्य समारोह में सुनील दत्त विश्वकर्मा ने प्रतिभाग किया 

16 राज्यों के रंगकर्मियों ने रंगमंच को सभी पाठ्यक्रमो में शामिल करने, कलाकरो को नौकरी में खेल की तरह कोटा देने  की मांग उठाई 

आजमगढ़ : रंगमंच के कलाकारो के संवर्धन, संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल (ए. आइ. टी.सी.) का प्रथम स्थापना दिवस समारोह व काला हीरा ( अखिल भारतीय नाटक व नृत्य समारोह) झारखंड प्रदेश के धनबाद शहर में विगत 20 से 22 जुलाई तक आयोजित हुआ। जिसमे जनपद के रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने भी प्रतिभाग किया। जहाँ उनको रंगमंच के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मानव व राजेंद्र प्रसाद ने सम्मानित किया। सुनील दत्त विश्वकर्मा ए.आइ.टी.सी. के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी है। सम्मेलन से वापस लौटने पर उन्होंने बताया कि इस स्थापना दिवस समारोह में 16 राज्यो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । समारोह में एक स्वर में रंगमंच को सभी पाठ्यक्रमो में शामिल करने, कलाकरो को नौकरी में खेल की तरह कोटा देने, लोक कलाकारों व कला को संरक्षण देने, साठ वर्ष आयु पूरी करने वाले कलाकारों को पेंशन देने, रेलवे कन्सेशन की प्रक्रिया को आसान करने, सरकारी कार्यक्रमो के प्रचार प्रसार में लागू होने वाले ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर कलाकारों को देने के लिए के साथ साथ कई प्रस्ताव पास किये गए। इस सम्मेलन में अशोक मानव, आफताब राणा, मो.जिलानी,मो.बेलाल (बिहार), सतीश कुंदन, मो.निज़ाम, छवी दास(झारखंड), महेश नारायण(उत्तराखंड),रविकांत मिश्र, सलीम राजा (वाराणसी), सुनील राज़, आरती विश्वकर्मा ( मध्यप्रदेश), सुरेंद्र सागर, सुनील चौहान (दिल्ली), अनुज कुमार श्रीवास्तव (मुंबई), हेमचंद्र ताम्हणकर, सुभाष पुष्कर ( राजस्थान), भोपेन्द्र सिंह (पंजाब), राजेन्द्र पाढ़ी (ओडिशा), अनुरूपा डेकराजा (असम), सैयद तनवीर इमाम, डॉ तापस दास (वेस्ट बंगाल), योगेश मेहता(गुजरात) सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment