मेंहनगर (आजमगढ़) : मेंहनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। हालांकि पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की बात से इन्कार किया। पुलिस का कहना है कि एक युवक ने दुराचार किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मेंहनगर क्षेत्र के राजभर बस्ती की एक 18 वर्षीय युवती गुरुवार की रात को लगभग आठ बजे घर से बाहर शौच के लिए गयी थी। युवती का आरोप है कि सिवान में अकेला देख गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों के चंगुल से किसी तरह छूटने के बाद युवती अपने घर पहुंची और आप बीती परिजनों को बतायी। सूचना पाकर मौके पर मेंहनगर थाने की पुलिस के साथ ही सीओ लालगंज अजय यादव भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लेने के बाद थाने लेकर चली आयी। शुक्रवार की सुबह पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवती की मां के तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी सिटू यादव पुत्र रामबचन यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरे आरोपित को पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़ित युवती की मां का कहना है कि उसने दो युवकों के खिलाफ तहरीर दिया, पुलिस ने बचाने के उद्देश्य से एक युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। इधर पूछने पर सीओ लालगंज ने गैंग रेप से इन्कार किया।
Blogger Comment
Facebook Comment