.

आजमगढ़ : रौनापार थाना पुलिस ने चार हत्याभियुक्तों को दबोचा

छह दिन पूर्व रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव में 30 वर्षीय धर्मप्रकाश उर्फ पिटू की हत्या कर दी गयी थी

आजमगढ़ : रौनापार थाने की पुलिस ने छह दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर धर्मप्रकाश की हुई हत्या में वांछित चार आरोपितों को रविवार की सुबह भुसउल बंधा तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव में 27 मई की रात को लगभग एक बजे भूमि विवाद को लेकर 30 वर्षीय धर्मप्रकाश उर्फ पिटू पुत्र घुरहू की हत्या कर दी गयी थी। मृत युवक के पिता ने इस हत्या के संबंध में अपने पट्टीदारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। रविवार की सुबह रौनापार थानाध्यक्ष दिनेशचंद पाठक ने भुसउल बंधा तिराहा के समीप से धर्मप्रकाश हत्याकांड के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में राम सरोज पुत्र हरहंगी, साहब सरोज, रामकेश सरोज पुत्रगण राम अवध सरोज व कपिलदेव सरोज पुत्र नागेश्वर ग्राम रैचंदपट्टी निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment