.

.

.

.
.

आजमगढ़: हुनर संस्थान के समर कैंप समापन समारोह कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध रहे दर्शक



छात्र छात्राओं को कला,संस्कृति की शिक्षा देकर हुनर संस्था जनपद का माहौल बेहतर कर रही है - रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री 

कोलकाता से आये मुख्य प्रशिक्षक दीपंकर दास को " नृत्य शिरोमणी " उपाधि से सम्मानित किया गया

आजमगढ़ : इस भागदौड़ की जिन्दगी में जहाँ बच्चे एक तरफ बस्ते के बोझ तले दबे जा रहे है और तनावग्रस्त हो रहे है। इन सबसे निजात दिलाने में समर कैंप सहायक सिद्ध हो रहे है ।खेल खेल में बच्चे डांस, ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट , गायन सीख रहे है। हुनर संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष सैकडो छात्र छात्राओं को कला की शिक्षा देकर उनमें छिपी प्रतिभाओं को विकसित करके आजमगढ में जो कार्य किया जा रहा है। वह बड़े शहरों के बडे बडे संस्थानो मे भी नहीं मिलेगी। इस प्रकार से जनपद में साहित्य और कला के विकसित होने से आजमगढ शहर और जनपद का माहौल बेहतर हो रहा है। उक्त विचार पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने हुनर संस्थान आज़मगढ़ द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल में चल रहे बीस दिवसीय हुनर समर कैम्प के समापन समारोह के अवसर पर कही। कार्यक्रम में उद्धघाटन पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, सब रजिस्ट्रार सदर सौरभ चन्द्र राय, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती इन्दिरा जायसवाल , आई एम ए अध्य्क्ष डॉ डी. पी.राय, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र यादव , नीलिमा श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया।आये सभी अथितियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत, श्रीवास्तव, डॉ शशिभूषण शर्मा , सपना बनर्जी , गौरव मौर्य ने किया। सर्वप्रथम त्रिदेवियों की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। तत्पश्चात छोटे बच्चो द्वारा हरा रंग डाला, हवा हवाई, ठीक है गीतों पे मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जनपद के इतिहास में पहली बार नृत्य नाटिका रामायण व गंगावतरण का भाव पूर्ण मंचन स्थानीय नवोदित कलाकारों द्वारा किया गया। पुराने गीतों की पैरोडी ने सभी दिल जीत लिया। क्लासिकल और वेस्टर्न के फ्यूज़न डांस सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।के.जी.यफ. डोला रे डोला व बेटियों पे आधारित नृत्य, बेटी हिंदुस्तान की ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर सभी बच्चो को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कोलकाता से आये मुख्य प्रशिक्षक दीपंकर दास को " नृत्य शिरोमणी " से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ पंखुड़ी मोर्या, अनामिका सिंह पालीवाल, डॉ नन्दिनी श्रीवास्तव, अमितलता सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, जगदम्बा श्रीवास्तव,कंचन मोर्या, अनुराधा राय, अंकिता सिंह, विकास वर्मा, शशि सोनकर सहित बडी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें। आये हुए सभी अथितियों के प्रति आभार कैम्प प्रभारी रमाकांत वर्मा ने किया। समारोह का संचालन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment