.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला योजना समिति ने 2019-20 के लिए 61,054 लाख रुपये का परिव्यय निर्धारित किया

सड़क, पुल, शिक्षा व चिकित्सा पर खर्च होगा पर्याप्त धन - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 

आजमगढ़: उप मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2019-20 की प्रस्तावित जिला योजना के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति की बैठक हुई। नियोजन विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए राज्य के संसाधनों से 61,054 लाख रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसे जिला योजना समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान विकास योजना संरचना में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित कार्यों को महत्व दिया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की जिला योजना में केंद्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए पर्याप्त राज्य अंश का परिव्यय रखा गया है। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, पशुपालन, वन विभाग, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम, पंचायती राज, सड़क एवं पुल, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य पेयजल, छात्रवृत्ति, पेंशन के लिए पर्याप्त धनराशि का समावेश किया गया है। बताया कि जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत द्वारा जो योजनाएं प्रस्तावित हैं और जिनके कोड राज्य योजना आयोग द्वारा निर्धारित है, उनका भी समावेश किया गया है। इस अवसर पर सांसद लालगंज संगीता आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डा. संग्राम यादव, आलमबदी आजमी, नफीस अहमद, बसपा विधायक सुखदेव राजभर व शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि डा. उस्मान गनी, भाजपा विधायक अरुण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment