.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एक कोटे की दुकान निलंबित, 12 कोटेदारों को नोटिस

आजमगढ़ : अफसरों के आदेश के बाद भी कोटेदारों की मनमानी नहीं रुक रही है। कोटेदार ई-पास मशीन से खाद्यान्न का वितरण न कर सीधे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दे रहे हैं। यह अंगूठा भी मैच नहीं करा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने एक ऐसी ही शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से जांच करायी। जांच में लापरवाही की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अहरौला विकास खंड के आलमपुर के कोटेदार हरिराम चौहान की दुकान को निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में बारह कोटेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब न देने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसमें पवई विकास खंड के नसोपुर के कोटेदार रामकृपाल, अंडिका के रीमा, रज्जाकपुर के विजय प्रताप सिंह व बेलिसया के राधेश्याम, अहरौला विकास खंड के फरीदपुर के कोटेदार कृष्णकुमार, खुरासो के तेज प्रकाश यादव, माहुल के चंद्रभान व छितौना के अभय कुमार सिंह, फूलपुर विकास खंड के गोबरहा के कोटेदार गुलाब चंद, जाफरपुर जेई के जितेंद्र कुमार यादव, समस्तपुर के घूरेराम व विहटा के सुभाष शामिल हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment