.

आजमगढ़: लूट में असफल होने पर व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर

तगादा कर बाइक से जा रहे थे शाहगंज, दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार के समीप हुई घटना

दीदारगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर को बकाए रुपये का तगादा कर घर जा रहे किराना व्यवसायी से बदमाशों ने रुपये लूटने का प्रयास किया। लूट में असफल
होने पर बदमाशों ने गोली मारकर उक्त व्यवसायी को घायल कर दिया। घायल व्यवसायी की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चूड़ी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय दीपक बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल की शाहगंज बाजार के श्रीरामपुर मोहल्ला में किराने की थोक दुकान है। वे गुुरुवार को दीदारगंज क्षेत्र में दुकानदारों के यहां बकाए रुपये का तगादा कर दोपहर को लगभग डेढ़ बजे बाइक सेे वापस जा रहे थे। रास्ते में पल्थी बाजार के छब्बू मोड़ के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर व्यवसायी के पास रखा रुपये से भरा बैग छीनने लगे। प्रतिरोध करते हुए व्यवसायी उक्त बदमाशों से भिड़ गया और हाथापाई करने लगा। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने व्यवसायी को गोली मार दी। दाहिने तरफ सीने में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल व्यवसायी ने साहस का परिचय देते हुए घायल होने के बाद भी बाइक पर सवार होकर वह बदमाशों से हाथापाई करते हुए भागकर किसी तरह से शाहगंज पहुंच गया। वहां पहुंचने पर उसने परिजन के साथ ही बाजार के लोगों से घटना के बारे में बताया। परिवार के लोग उसे घायलावस्था में अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ फूलपुर के साथ ही दीदारगंज थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment