प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के 540 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कैश पुरस्कार दो हजार, पन्द्रह सौ, एक हजार के साथ सर्टिफिकेट व मेडल वितरित किया गया
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित आर.के.एम संस्थान द्वारा विगत दिनों जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सम्मिलित हुए छात्र छात्राओं में सफल प्रतियोगी विद्यार्थियों को शनिवार को समारोहपूरक पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है की आर.के.एम. संस्थान, जमीन हरखोरी में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का आयोजन 8 मई को हुआ था। जिसमें 40 विद्यालयों के 540 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें चार ग्रुप बना कर प्रथम ग्रुप में कक्षा 9 और 10 के 279 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से विशाल सिंह आर के पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान वहीं द्वितीय ग्रुप कक्षा 6 ,7 ,8 के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें भक्तराज , जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ ने प्रथम और तृतीय ग्रुप में कक्षा 4 व 5 के 115 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें रंजना यादव, ग्रीन लांग पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं चतुर्थ ग्रुप कक्षा 1, 2 , 3 के 76 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें श्रेया गौतम, आर. के.एम. पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कैश पुरस्कार दो हजार, पन्द्रह सौ, एक हजार के साथ सर्टिफिकेट व मेडल वितरित किया गया। संस्थान की निर्देशिका डाॅ. सुनीता सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया व अन्य प्रतियोगी छात्रों को भी उत्साहवर्धन हेतु सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप सिंह, रमेश वशिष्ठ,कमलदीप यादव, पूजा राय, मीनाक्षी, प्रीति सुमन लक्ष्मी सहित बाहरी स्कूलों के विजेता विद्यार्थी व उनके शिक्षक, माता-पिता आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment