.

.

.

.
.

आजमगढ़: अग्निकांड पीड़ित परिवारों को प्रयास ने चिकित्सीय मदद के साथ ही अन्न और वस्त्र उपलब्ध करने का भरोसा दिया

जिला प्रशासन से अपील किया देवारा क्षेत्र के कुढ़ई गांव के अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पंहुचाये 

आजमगढ़। देवारा क्षेत्र के कुढही गांव स्थित एक दलित बस्ती में भीषण आग लग जाने से लगभग 14 रिहाइशी मंडई जलकर खाक हो गयी। इस भीषण आग की खबर पाते ही प्रयास सामाजिक संगठन के स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे । भीषण आग में प्रयास टीम के डा बृजराज प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के सोहित (45) के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह रही कि उसमें 14 परिवारों गृहस्थियां जलकर खाक हो गई। आग की चपेट में लगभग आधा दर्जन लोग आ गये। जिसमें कदमी 40 वर्ष एवं पुष्पा 45 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गये एवं अन्य का उपचार स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा है। प्रयास सामाजिक संगठन इस विपरित समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी मदद में चिकित्सकीय उपचार में लगा हुआ है। इसके साथ ही पीड़ितों एवं जरूरतमंदों को अनाज बैंक के माध्यम से जीवन निर्वाह भर अन्न व वस्त्र उपलब्ध कराने का भरोसा देकर उनका ढ़ांढ़स बंधाया। डा. प्रजापति ने जिला प्रशासन से अपील किया कि जिले के सुदूरवर्ती घाघरा के कटान की जद में बसे देवारा क्षेत्र के कुढ़ई गांव के अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए जल्द से जल्द उनकों मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराकर राहत पहुंंचाये।
इस दौरान टीम के भीम साहनी, अनिल प्रधान, सुरेश यादव, सुनील, अशोक, अजय, वंशराज, सोहित आदि मौके पर डटे रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment