.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अलग-अलग सड़क हादसों में एमआर समेत चार लोगों की मौत

आजमगढ़ : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एमआर समेत चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि एमआर के साथ मौजूद दूसरा युवक घायल हो गया। सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ओहना गांव निवासी 28 वर्षीय राजेश उर्फ सोनू पुत्र हरिनाथ दवा कंपनी का एजेंट हैं। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आजमगढ़ आया था। मंगलवार की भोर में लगभग ढाई बजे वह अपने गांव निवासी 28 वर्षीय संजय पुत्र कमला के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में मुबारकपुर क्षेत्र के दौलताबाद कौतुकपुर गांव के समीप पहुंचा था। उसी दौरान एक टाटा सूमों ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार राजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं साथ में मौजूद संजय घायल हो गया। उसे घायलावस्था में लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था। वह अभी अविवाहित था। मौत की खबर पाकर परिजन भी जिला अस्पताल आ गए थे। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दरियाबाद पुल के समीप सोमवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय रविद्र राजभर पुत्र स्व. स्वामीनाथ राजभर की मौत हो गयी। वह मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कलाफतपुर गांव का निवासी था। उसकी बहन की ससुराल जीयनपुर क्षेत्र के अमुवारी गांव में स्थित है। दुर्घटना के समय वह अपनी बहन के ससुराल से बाइक पर सवार होकर घर वापस जा रहा था। मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था, उसकी एक बहन है। वह प्राइवेट वाहन चलाता था। रौनापार थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी 70 वर्षीय बेचई पुत्र स्व. बंशराज दो मई को सुबह खेत से पैदल अपने घर जा रहा था। घर के पास बाइक की चपेट में आने से वह घायल हो गया था। घायलावस्था में परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। इलजा के दौरान उसकी मंगलवार की सुबह मौत हो गयी। उसके एक पुत्र हैं। वह खेती बारी करता था। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नदौरा गांव के समीप सोमवार की शाम को बाइक से धक्का लगने से साइकिल सवार 55 वर्षीय राम समुझ पुत्र श्यामलाल घायल हो गया था। उसे लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृत अधेड़ इसी कोतवाली क्षेत्र के जमीन मोहम्मदपुर गांव का निवासी था। दुर्घटना के समय वह बाजार से अपने घर जा रहा था। उसके तीन पुत्र व दो पुत्री हैं। वह खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment