.

.

.

.
.

आजमगढ़: सभी टेबल पर एक राउंड की मतगणना के बाद ही शुरू होगी अगले राउंड की गिनती

इस बार साफ़ साफ़ हर राउंड की पूरी गणना के बाद से ही पता चलता रहेगा हर राउंड का परिणाम 

आजमगढ़: भारत निर्वाचन आयोग इस बार 23 मई को होने वाली मतगणना प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है। अबकी प्रथम चरण (फ‌र्स्ट राउंड) की सभी टेबल की गणना पूरी हो जाने के बाद ही दूसरे चरण की गिनती शुरू होगी। साथ ही प्रथम राउंड का परिणाम घोषित किया जाएगा। बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मतगणना संबंधी दिशा-निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में वीडियो कांफ्रेसिग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंक्टेश्वर लू की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग की टीम ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। मतगणना में ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट,बैठने की व्यवस्था, आरओ हैंडबुक, मीडिया सेंटर के अलावा ईवीएम व वीवी पैट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता, सभी एआरओ सहित अन्य चुनाव अधिकारी थे।
इस बार की प्रक्रिया के चलते परिणाम जारी करने में इस बार देरी हो सकती है। क्योंकि इसमें अतिरिक्त समय लगेगा। अभी तक दोपहर तक फाइनल परिणाम आ जाता था। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच बूथों पर वीवीपैट से भी इस बार मिलान किया जाएगा। इस कारण परिणाम जारी करने में समय ज्यादा लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि परिणाम जारी होने में दोपहर की बजाय शाम हो सकती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment