.

.

.

.
.

भारत विकास परिषद; वीरांगना शाखा ने श्रमिकों को मिठाई खिला उन्हें उनके दिवस का बोध कराया


वीरांगना शाखा की महिलाएं अब रणनीति बनाकर श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलायेगी

आजमगढ़। भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा ने मजदूर दिवस पर बुधवार को चौक पर पहुंच श्रमिकों को मिठाई खिलाकर उन्हें उनके दिवस का बोध कराया। इस दौरान वीरागंना शाखा की लता सिंह ने बताया कि जब हम सुबह-सुबह गहरी नींद में होते है तो ग्रामीण क्षेत्र से रोजी रोजगार के लिए श्रमिक अपने घरों से निकलते है और दिनभर हाड़तोड़ मेहनत करके किसी तरह दो वक्त की रोटी नसीब होती है। शहर पहुंचने पर भी इनकी बोली लगती है कभी काम मिला तो कभी मायूसी मिलती है। ऐसे में इनकी समस्याओं से शाखा की महिलाएं रूबरू हुए हैं। वीरांगना शाखा की महिलाएं अब रणनीति बनाकर श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलायेगी ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ इन लोगों तक पहुंच सकें। सुमन सिंह ने कहा कि देश को आजादी मिले वर्षो बीत गए लेकिन आज भी एक बड़ा तबका गुलामी का जीवन यापन कर रहा है। आज हमारा देश प्रगति की राह पर अग्रसर है लेकिन इस तबक के लिए अभी भी बहुत कार्य करना शेष है। सबसे बड़ी बात कि इन मजदूरों के बच्चों के जीवन में जब तक सरकार शिक्षा की विशेष अलख नहीं जलायेगी तब तक इनका विकास नहीं हो सकता। इसके लिए वीरागंना शाखा अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगी। इस दौरान वीरागनाओं ने श्रमिकों को मिठाई खिलाकर इन्हें श्रमिक दिवस की सूक्ष्म इतिहास भी बताया।
इस अवसर पर अलका सिंह, पूनम सिंह, पुष्पा गुप्ता, सुमन सिंह, लता सिंह, शशि दुबे, पूनम आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment