.

.

.

.
.

आजमगढ़; जिले से बाहर कार्य करने वाले 1394 मतदाता करेंगे मतदान,पोस्टल बैलेट जारी

लालगंज लोकसभा क्षेत्र के 616 और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 778 सर्विस वोटर शामिल हैं 

आजमगढ़। जनपद से बाहर कार्य करने वाले 2453 लोगों ने लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान इनमें से 1394 सर्विस वोटर जांच में सही पाए गए। सोमवार को इन वोटरों कोजिला प्रशासन की ओर से पोस्टल बैलेट भेज दिया गया। इसमें लालगंज लोकसभा क्षेत्र के 616 और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 778 सर्विस वोटर शामिल हैं।जनपद की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है। दोनों लोकसभा क्षेत्रों के बहुत से लोग ऐसे हैं जो नौकरी करने के लिए दूसरे जनपदों में तैनात हैं। चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण ये मतदान करने नहीं आ सकते हैं। ऐसे 2453 लोगों ने मतदान के लिए आवेदन किया था। इनके आवेदनों की जांच कराई गई। जांच में कुल 1394 वोटर सही पाए गए। सोमवार को डीसी एनआरएलएम ने इनको मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसमें लालगंज लोकसभा क्षेत्र के 616 मतदाता है जिसमें अतरौलिया के 171, निजामाबाद के 116, फूलपुर के 109, दीदारगंज के 92 और लालगंज के 126 सर्विस वोटर शामिल हैं। वहीं आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 778 ऐसे मतदाता हैं। इसमें गोपालपुर विधानसभा के 117, सगड़ी के 169, मुबारकपुर के 142, आजमगढ़ के 185 और मेंहनगर के 165 मतदाता शामिल हैं। अभी कुछ और आवेदन आए हैं। जिनकी जांच के बाद जो सही मिलेंगे उन्हें पोस्टल बैलेट मतदान के लिए भेजा जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment