.

.

.

.
.

लालगंज : मतदाता जागरूकता रैली में लगे 'लोकतंत्र की बढ़ाएं शान, जाकर करें सभी मतदान' के नारे

बहकावें में न आएं, स्वेच्छा से जिसे अच्छा उम्मीदवार समझें उसे अपना मतदान करें - प्रियंका प्रियदर्शनी,एसडीएम 

लालगंज (आजमगढ़)। शनिवार को देवगांव स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव प्रांगण से आरंभ होकर बाजार भ्रमण करते हुए देवगांव त्रिमुहानी तक गई तथा पुनः विद्यालय पर जाकर समाप्त हो गई। इस अवसर पर बच्चे नारा लगा रहे थे कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। लोकतंत्र की बढ़ाएं शान, जाकर करें सभी मतदान। इस अवसर पर एसडीएम लालगंज प्रियंका प्रियदर्शनी ने कहा बच्चे व उपस्थित समस्त जन अपने व आसपास के लोगों के घर जाकर सबको जागरूक करें कि वह मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा लोगों को यह भी बताएं कि लोग किसी बहकावे में आकर अपना कीमती वोट न दें अपितु स्वेच्छा से जिसे अच्छा उम्मीदवार समझें उसे अपना मतदान करें। दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्धजनों की पूर्ण रूपेण सहायता करें। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत की कीमत को जाने तथा देश को मजबूत करने में पूरी तरह सहायक बनें। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वह बूथ तक अवश्य जाएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी वहां पहुंचने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अधिक से अधिक मतदान किए जाने पर बल दिया। रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कस्बा प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद तथा प्रधानाचार्या पूनम कनौजिया ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान किए जाने के लिए उपरोक्त जागरूकता रैली निकाली गई है। इस अवसर पर शमशेर अहमद, शशि प्रधान, गुलशाद अहमद, मोहम्मद अयूब, दिलीप कुमार मौर्य, दीपिका कमल कश्यप, रीता देवी, नंदिनी देवी, प्रीति सिंह, कमलेश कुमार, सिप्तैन अंसारी, सानिया, लालिमा, अंशिका, आकाश, संदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment