.

.

.

.
.

तहबरपुर :मजदूरी की मांग को ले पल्लेदारों ने गेहूं तौल का काम ठप कर प्रदर्शन किया

चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गेहूं तौल के साथ ही पीडीएस निकासी भी नहीं करेंगे

तहबरपुर (आजमगढ़) : विपणन गोदाम पर मजदूरी की मांग को लेकर पल्लेदारों ने मंगलवार को गेहूं तौल का काम ठप कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पल्लेदारों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गेहूं तौल के साथ ही पीडीएस निकासी भी नहीं करेंगे। विपणन गोदाम महुवार, साधन सहकारी समिति रैसिगपुर व बड़सरा खालसा पर गेंहू की खरीद का कार्य चल रहा है। सरकारी दर 20 रुपए प्रति क्विटल है। इसमें पल्लेदार गेहूं टाली से उतार कर बोरे मे भर गोदाम में रखते हैं। यह धनराशि किसान देता है। बाद में किसानों का यह धन गेंहू मूल्य के साथ खाते में आ जाते हैं। इसके अलावा बोरे पर एक रुपये छपाई, एक रुपये बोरे की सिलाई व ट्रक पर लादने का दो रुपये मिलता है जो ठेकेदार देता है। जबकि इसका रेट नौ रुपया 87 पैसा है। चार रुपये भी ठेकेदार नहीं दे पा रहा है। इससे गेहूं तौल का काम दो घंटे तक ठप रहा। विपणन लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव के समझाने पर किसी तरह पल्लेदार माने और गेहूं तौल का कार्य शुरू किया। इस संबंध में विपणन निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। फिर भी उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में दशरथ, श्याम बिहारी, रामवृक्ष, निराम, रामराज, चंद्रशेश, वीरेंद्र, मुन्नी, छांगुर आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment