.

.

.

.
.

आजमगढ़: मॉकपोल के बाद कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट करने होंगे क्लियर- मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह

 मतदान के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसको देखते मतदान कार्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है  

आजमगढ़: 17वीं लोकसभा के लिए जिले की दो संसदीय सीटों पर छठवें चरण में मतदान होगा। मतदान के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसको देखते मतदान कार्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं तीसरे चरण में हुए चुनाव के दौरान रामपुर और बरेली में ईवीएम में आई खराबी की सूचना पर प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर एक मई तक मतदान कार्मिकों को पारंगत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।नेहरू हाल के सभागार में शनिवार को 70 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को ईवीएम एवं वीवी पैट के संबंध में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने मतदान से पूर्व मॉकपोल के प्रमुख बिदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें कनेक्शन करना, वीवी पैट को जोड़ना, स्वीच ऑन करना, 50 वोट का मॉकपोल कराना शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मॉकपोल के बाद यदि वीवी पैट को क्लियर नहीं किया गया और एक भी पर्ची उसमें रह गई तो री-पोल कराना पड़ेगा। इसलिए मतदान से पूर्व मॉकपोल के बाद कंट्रोल यूनिट को क्लीयर करेंगे और वीवी पैट की पर्चियों को निकाल कर खाली करके एजेंटों को दिखाना होगा। केबल का कनेक्शन ठीक से कर लें, गौर से देख लें, अन्यथा एरर सीयू एरर बताएगी। बूथ पर बीयू, सीयू व वीपी पैट स्थापित करने के बाद यह ध्यान रखेंगे कि कोई भी केबल नीचे न रहे।क्योंकि किसी भी तरह हिल गई तो मशीन बंद हो जाएगी। ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान बार-बार इस प्रक्रिया को दोहरा लें। परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह ने भी तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार व बसंत लाल, एडीओ आइएसबी रमेश शुक्ल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment