.

.

.

.
.

सपा व भाजपा ने उतारे हैं बाहरी प्रत्याशियों,नाराज भारत रक्षा दल ने उतारा स्थानीय प्रत्याशी

भारत रक्षा दल ने सदर लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी डा. राजीव पांडेय को घोषित किया 

सपा व भाजपा प्रत्याशियों को आजमगढ़ के बारे में कुछ भी नहीं पता- हरिकेश विक्रम,संयोजक , भारद 

आजमगढ़ : सदर लोकसभा सीट से स्थानीय प्रत्याशी नहीं उतारे जाने से क्षुब्ध भारत रक्षा दल ने चुनाव में अपना प्रत्याशी डा. राजीव पांडेय को घोषित किया है। भारत रक्षा दल के संयोजक हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बुधवार को कटरा स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आजमगढ़ में दो पार्टियों भाजपा व सपा ने ने प्रत्याशी उतारे हैं। इन दोनों दलों के प्रत्याशियों को आजमगढ़ के बारे में कुछ भी नहीं पता, न ही कार्यकर्ता को पहचानते और न ही जिले की समस्या से अवगत है। जनता इन पार्टी प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी। यह अस्मिता का सवाल है, इसलिए दल के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे और इन दोनों को बैरंग वापस भेजेंगे। भारद के प्रत्याशी डा. राजीव पांडेय ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, ईमानदारी से उसको निभाएंगे। जन-जन के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेंगे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment