.

.

.

.
.

बिलरियागंज: व्यापारी का बेटा बना आईएएस, जनपद में हर्ष

बिलरियागंज, आजमगढ़: स्थानीय कस्बा निवासी एक व्यापारी के बेटे ने आईएएस की परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। हीरालाल जायसवाल के बेटे संतोष जायसवाल का आईएएस परीक्षा 2017 में चयन हो गया है। रिजल्ट आते ही परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की, वहीं देर शाम तक उनके घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा। मूल रूप से बिलरियागंज के निवासी हीरालाल जायसवाल कोलकाता में सेनेटरी की दुकान चलाते हैं। इस समय संतोष जायसवाल नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में सेक्शन अफसर के पद पर तैनात हैं। जहाँ विनय से दूरभाष से बात होने पर उन्होंने बताया की उनकी शिक्षा कोलकाता में हुयी है। वही उनकी दो बहनें चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा चचेरे भाई विनय जायसवाल भी जज हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार सहित अपनी पत्नी की प्रेरणा को देते हैं। चयन की जानकारी मिलते ही कस्बे में जश्न का माहौल हो गया। सिविल सेवा में संतोष जायसवाल का चयन होने पर उन्हें मोहनलाल जायसवाल, अरविंद गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष,दिनेश गुप्ता सहित कस्बे के तमाम संभ्रांत लोगों ने बधाई दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment