.

.

.

.
.

चौकीदार देश चलाने लायक नहीं है या फिर देश को लूटने वाले लोग इस चौकीदार से मिले हुए थे- हवलदार यादव

सपा मुखिया अखिलेश गुरुवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल  , बैठौली बाईपास पर आयोजित होगी जनसभा 

आजमगढ़। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि देश सत्ता परिवर्तन की हुंकार भर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान सभी देश और प्रदेश की जन विरोधी सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में लोकसभा के इस चुनाव में देश में सत्ता परिवर्तन होना तय है। श्री यादव बुधवार को हरबंशपुर स्थित सपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच साल तक देश की सरकार ने कोई काम नहीं किया। इन पांच वर्षों में देश की मोदी सरकार ने केवल लोगों को लुभावने सपने दिखाने और गरीबों को छलने का काम किया है। इसके साथ ही अमीरों की तिजोरियां भरी गयी हैं। देश का पहरेदार पहरेदारी कर रहा था और लुटेरे देश को लूट कर विदेश भाग गये। चौकीदार तब जागा जब देश का खजाना खाली हो गया। यह स्थितियां यह बताती हैं कि या तो चौकीदार देश चलाने लायक नहीं है या फिर देश को लूटने वाले लोग इस चौकीदार से मिले हुए थे। इन दोनों स्थितियों में देश के मौजूदा चौकीदार से देश को खतरा है। इसलिए इस चौकीदार को गद्दी से उतार देने में ही देश की भलाई है।
श्री यादव ने कहा कि देश के लोग भी इस बात को भली भांति समझ रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति के हासिए पर हो गयी है। यूपी में तो सपा, बसपा महागठबंधन के आगे भारतीय जनता पार्टी को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। गाने बजाने वाले को यहां से जन नेता अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवारी दे दी गयी है। चुनाव के पहले ही यहां के भाजपा प्रत्याशी को यहां के लोगों ने खारिज कर दिया है। श्री यादव ने कहा कि लोकसभा का यह आम चुनाव काफी अहम है। एक तरफ देश को लूटने वाले लोग दुबारा सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं तो दूसरी तरफ वह लोग हैं जो इस देश को बचाना चाहते हैं और आम देश वासियों के हित में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य का फैसला लोकतंत्र में हमेशा ही गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान किया करते हैं। यह तबका यह जान रहा है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही उसका भला हो सकता है। यही वजह है कि हर कोई अखिलेश यादव की ओर ही देख रहा है और सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताने का संकल्प ले चुका है। श्री यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यहां से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए 18 अप्रैल को जिले में आ रहे हैं। वह बाबतपुर हवाई अड्डे पर सुबह दस बजे उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा शहर के पुलिस लाइन में आयेंगे। यहां से उनका काफिला सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेगा और वहां पर उनका नामांकन पत्र दाखिल होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह बैठौली बाईपास स्थित सभा स्थल पर जायेंगे और जनपद वासियों को सम्बोधित करेंगे। श्री यादव ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थल पर पहुंचें और अपने नेता के विचारों से अवगत हों। श्री यादव ने कहा कि अखिलेश यादव की यहां से उम्मीदवारी इस जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस जिले की विकास के एक-एक ईंट पर समाजवादी सरकारों और अखिलेश यादव का नाम लिखा हुआ है। ऐसे में हमें भी अपना फर्ज निभाना होगा और सपा सुप्रीमो को रिकार्ड मतों से जिता कर संसद में भेजना होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment