.

.

.

.
.

आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की घोषणा से हर्ष व्यक्त कर अभियान दल को किया गया सम्मानित

कड़कड़ाती ठण्ड में 65 दिनों तक किया गया अनशन जिले में एक भगीरथ प्रयास के रूप में याद किया जाएगा - देवराज सिंह, समाजसेवी 

आज़मगढ़: पिछले कई वर्षों से चल रहे लम्बे आंदोलन के बाद जनपद में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की घोषणा और अध्यादेश जारी होने से जनपवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। मंगलवार को ठेकमा ब्लॉक स्थित अवदह गांव में विश्वविद्यालय अभियान दल का सम्मान किया गया और इसके लिए प्रदेश सरकार को बधाई का पात्र बताया गया । सम्मान सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी देवराज सिंह ने विश्वविद्यालय अभियान से जुड़े लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस कड़कड़ाती ठण्ड में इन लोगों ने 65 दिनों तक अनशन किया वह जनपद के लिये भगीरथ प्रयास के रूप में याद किया जाएगा। परसौली ग्रामसभा के प्रधान शिवपूजन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने से आज़मगढ़ की दिशा व दशा बदल जाएगी इसके लिये योगी सरकार व विश्वविद्यालय अभियान बधाई के पात्र हैं। अवदह ग्रामसभा के प्रधान यशवंत सिंह ने जनपवासियों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय का निर्माण अभी शेष है इसलिए हमें हर स्तर पर सक्रिय रहना होगा। कर्मचारी नेता गुलाब राय ने कहा कि अब तक आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण था। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पिछले सरकारों ने आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय के मुद्दे को उपेक्षित रखा।
इस अवसर पर छात्रनेता अमित कुमार सिंह, डॉ0सुजीत भूषण, राकेश गांधी, नजीर अहमद मंसूरी, शिव बोधन उपाध्याय, प्रमोद सोनकर, सम्पत राजभर, योगेंद्र सरोज, सौरभ यादव, विनय यादव, राजीव सिंह, असद सिद्दीकी, रामसमुझ सिंह, मो0इस्लाम, ऋतुराज सिंह, बलवंत सिंह, मुन्ना सिंह , दिनेश कुमार सिंह, शिवाजी भूषण आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment