.

.

.

.
.

सिधारी:महाशिवरात्रि पर नर्मदेश्वर महाराज का हुआ भव्य श्रृंगार,ड्रा निकाल कर श्रद्धालुओं में साड़ी, कंबल, सोने, चांदी के सिक्के बांटे

श्री गौरीशंकर ट्रस्ट  ने आयोजित किया श्री गौरी शंकर मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम व भंडारा 

आजमगढ़: महाशिवरात्रि पर शहर के सिधारी स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत नर्मदेश्वर महाराज का भव्य श्रृंगार और श्रद्धालुओं को देर शाम तक भव्य भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदेश्वर महराज का दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं मंगलवार को श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप ड्रा कर भारी संख्या में श्रद्धालुओं को पुरस्कार वितरित किया गया। जिसमें घरेलू सामानों से बहुपयोगी जैसे साड़ी, कंबल, सोने, चांदी के सिक्के भी बांटे गए। श्री गौरीशंकर ट्रस्ट के प्रबंधक पुच्चा सिंह रेड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी आयोजित किये जायें और आगामी समय में इसे वृहद स्तर पर किया जायेगा। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। यह ट्रस्ट हमेशा जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पुच्चा सिंह रेड़ा, अविनाश सिंह, श्रीमती कुसुम लता सिंह, विश्वजीत सिंह, जितेंद्र अस्थाना, नायक यादव, विपिन भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment