.

.

.

.
.

लालगंज:पशु आरोग्य मेला/शिविर में कुल 7000 से अधिक पशुओं की चिकित्सा की गई

राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पशुपालक अवश्य उठायें -नीलम सोनकर, सांसद 

आजमगढ़ 02 मार्च-- पशुपालन विभाग द्वारा बड़ागांव विकास खण्ड लालगंज में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला/शिविर का उद्घाटन मा0 सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर द्वारा गो-पूजन कर किया गया। मेले में कुल 7000 से अधिक पशुओं की सामान्य चिकित्सा, बांझपन चिकित्सा, लघु शल्य चिकित्सा आदि की गयी।
अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर निदेशक पशुपालन आजमगढ़ मण्डल डाॅ0 जीवी द्विवेदी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि विभाग पशुओं के स्वास्थ्य, उत्पादकता एवं गोवंशीय पशुओं के संरक्षण हेतु संवेदनशील एवं कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि उ0प्र0 में पशुओं हेतु पर्याप्त संसाधन मौजूद है तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार भी अपनी योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों को सुविधायें प्रदान कर रही है। पशुपालक उसका लाभ अवश्य उठायें।
इस अवसर पर गोष्ठी के माध्यम से पशुपालकों को पशुपोषण, टीकाकरण, कृमिनाशक दवा, हरे चारे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह ने मेले/शिविर में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाॅ0 एसपी सिंह, डाॅ0 एके सिंह, डाॅ0 एम प्रसाद, रविन्द्र राय, योगिन्दर राय, आदित्य राय, एवं पूर्व सांसद दरोगा सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमला सिंह तरकस द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment