.

.

.

.
.

माहुल:पीएम आवास योजना मे धनउगाही का आरोप, महिलाओ का नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन

पीएम आवास योजना मे डूडा कर्मियों और सभासदों पर धन उगाही का आरोप लगा ज्ञापन सौंपा 

माहुल(आजमगढ़):  स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर वार्ड न0 1 की महिला सभासद प्रमिला गौतम के नेतृत्व मे दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पीएम आवास योजना मे डूडा कर्मियों और सभासदों पर धन उगाही का आरोप लगाते हुये बुधवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को दिये गये इस ज्ञापन मे महिलाओं ने इस प्रकरण की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है। प्रधानमंत्री नगरीय आवास योजना के तहत माहुल नगर पंचायत के 11 वार्डो मे करीब 700 आवास स्वीकृत हुये है। जिसे डूडा के माध्यम से सरकार द्बारा निर्मित कराया जा रहा । वार्ड न01 की सभासद प्रमिला देवी के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह आरोप लगाया की स्वीकृत आवास की सूची आने के बाद से ही डूडा कर्मी और सभासद मिल कर जियो टैग कराने के नाम पर धनउगाही कर रहे और प्रति आवास दस से बीस हजार रूपये की माँग कर रहे। क्षेत्र मे कुछ ऐसे भी अर्ध निर्मित आवास है जिनकी प्रथम किश्त रूपया 50000 आ चुकी है और दूसरी किश्त का 5 माह से इंतजार कर रहे। यही नहीँ धन लेकर अपात्रो को आवास दे रहे  और एक ही परिवार मे दो दो तीन तीन आवास बन रहे है , जिससे गरीब पात्र लोग आवास योजना से वंचित हो रहे। दिये ज्ञापन मे महिलाओं ने इस धन उगाही मे सम्मिलित लोगों की जाँच कर दोषियों के विरूद्द कार्यवाही की माँग भी की। इस मौके पर पराना देवी, मनता देवी रेखा, शीला, बिमला, उर्मिला,नेता, सीता, प्रमिला,सुनीता आदि रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment