आजमगढ। लोक जनशक्ति पार्टी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की आवश्यक कार्यकर्ता बैठक पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता गणेश गौतम एवं संचालन मिठाई लाल मौर्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने अपने सम्बोधन में बताया कि रामविलास पासवान एवं युवा नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव राजग के गठबंधन में लड़ेंगे और उप्र,में भी अपनी हिस्सेदारी की मांग करेंगे। आज इस बैठक में अन्य दलों को छोड़कर लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें ग्राम मिर्जा जगदीशपुर विकास खण्ड ठेकमा के वर्तमान प्रधान शिवजीत विश्वकर्मा ने लोकजनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। प्रधान समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता लिया और लोगों ने नेता जी व पार्टी के नीतियों व निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के नीतियों को आम जनमानस में पहुंचने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित रामजनम मौर्य,रामपलट विश्वकर्मा,पंकज विश्वकर्मा,नंदू विश्वकर्मा,रामविलास विश्वकर्मा,सुनील विश्वकर्मा,रुपेश विश्वकर्मा,राधेश्याम मौर्य,रामकिसुन यादव,राहुल मौर्य,त्रिभुवन सरोज,रामबचन पासवान,राकेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment