.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना को कुँवर-मिर्ज़ा फ्रेण्डशिप अवार्ड से नवाजा गया

मौलाना आज़ाद एजूकेशनल सोसायटी अन्जानशहीद ने स्थापना दिवस पर किया था प्रख्यात शायर को फ्रेंडशिप अवार्ड देने का एलान 

राना साहब की शायरी रिश्तों को जोड़ते हुए समाज की सच्चाई बयान करती है- मिर्ज़ा आरिफ बेग

आज़मगढ़: मौलाना आज़ाद एजूकेशनल सोसायटी अन्जानशहीद आज़मगढ़ द्वारा संस्थापक मिर्ज़ा अहसानुल्लाह बेग और बाबू रामकुँवर सिंह जी की अमर मित्रता की याद में प्रतिवर्ष 18 फरवरी को संस्थापक दिवस के अवसर पर दिया जाने वाला फ्रेण्डशिप अवार्ड, वर्ष 2019 के लिए मशहूर शायर श्री मुनव्वर राना को प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि मुनव्वर राना बिमारी के कारण इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके थे अतः उन्हें ये पुरस्कार लखनऊ में आयोजित एक समारोह में दिया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा कमरूलहसन बेग ने संस्था की गतिविधियों के विषय में बताया और कहा कि मुनव्वर राना साहब को ये अवार्ड देना हमारे बुजुर्गों की तमन्ना थी और आज हमे इस बात की खुशी है कि राना साहब हमारे बीच हैं। प्रबन्धक मिर्ज़ा आरिफ बेग ने स्वागत करते हुए कहा कि राना साहब की शायरी रिश्तों को जोड़ते हुए समाज की सच्चाई बयान करती है। बाबू रामकुँवर सिंह फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद करते हुए राना साहब के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाॅयस आफ आज़मगढ़ की प्रबन्धक सीमा भारती श्रीवास्तव ने कहा कि राना साहब की शायरी बेटियों की तरह है जो जिससे मिलती है उसे अपना बना लेती है। मुनव्वर राना साहब ने अपने सम्बोधन में कहा कि रिश्तों और दोस्ती की महक से महकते इस अवार्ड को पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैं मोहब्बतों के इस पैगाम को और आगे बढ़ाऊँगा। अपनी शायरी के तमाम रंगों को बिखेरते हुए उन्होंने कई आशआर पढ़े। उन्होंने कहा-
मैं अपनी लड़खड़ाहट से परेशान हूँ मगर,
पोती ऊँगली पकड़ कर दूर तक जाने को कहती है।

इस अवसर पर मुनव्वर राना साहब की पत्नी और बेटी ने भी अपने विचार रखे। डाॅ0 सरफराज़ नवाज़ ने भी इस मौके पर अपने कलाम से लोगों का मन जीत लिया। कार्यक्रम का समन्वय मिर्ज़ा अराफात बेग और मिर्ज़ा अरसलान बेग ने किया। इस अवसर पर श्री कलीम अहमद, मिर्ज़ा अनवर बेग, अनवार अहमद, मुश्ताक अली, आफाक अहमद बारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment