.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डिप्लोमा इंजीनियरिग की छात्राओं को ईवीएम व वीवी पैट की जानकारी दी गई

मुबारक क्षेत्र की बीएलओ को निरंतर मतदाता पुनरीक्षण के साथ ही ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

आजमगढ़ : भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक हर्रा की चुंगी में डिप्लोमा इंजीनियरिग की लगभग 100 छात्राओं को मतदान करने के लिए ईवीएम व वीवी पैट की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही तहसील सदर सभागार में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 200 बीएलओ को निरंतर मतदाता पुनरीक्षण के साथ ही ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।निर्वाचन आयोग द्वारा नामित राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह मतदान से पूर्व मॉक पोल और मतगणना के समय तक विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं व बीएलओ ने बड़े ही तन्मयता से एक-एक प्रक्रिया की जानकारी ली। तहसील सदर में बीएलओ से अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं की सूची और मतदेय स्थलों पर सुविधाओं की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि पिछले पुनरीक्षण में जिन मतदेय स्थलों पर 10 से कम मतदाता का नाम जोड़े गए थे वहां यदि किसी पात्र मतदाता का नाम छूटा है तो उसे फार्म-छह भरकर जोड़ा जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार नगर इंद्रमणि तिवारी, सोबिन अहमद,शिवबदन शास्त्री, विजेंद्र यादव व चंद्रप्रकाश लाल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment