.

.

.

.
.

दीदारगंज : हाईटेंशन करेंट से झुलस कर कोचिग संचालक की मौत, परिवार में कोहराम

मैजिक पर लदे लोहे का एंगल उतारते समय हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आने से हुई मौत 

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिसवारा बाजार में शुक्रवार की रात को मैजिक पर लदे लोहे का एंगल उतारते समय 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार के स्पर्श में आते ही कोचिग संचालक की झुलस कर मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव निवासी 30 वर्षीय इंद्रभूषण मौर्य उर्फ भोला पुत्र मिठाई लाल मौर्य गांव के समीप ही स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापक था। खाली समय में वह दीदारगंज क्षेत्र के सिसवारा बाजार में कोचिग भी चलाता था। इसी बाजार में ही वह अपने प्राइवेट विद्यालय का निर्माण भी करा रहा था। परिजन का कहना है कि निर्माणाधीन स्कूल के पास वह शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे मैजिक पर लदा लोहे का एंगल उतार रहा था। उसी दौरान ऊपर से होकर गए 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में लोहे का एंगल आ जाने से वह झुलस गया। मार्टीनगंज सीएचसी से रेफर कर दिए जाने पर परिजन उसे झुलसी हालत में लेकर जौनपुर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार के लोग शव को लेकर घर चले आए। दूसरे दिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक दो भाई व एक बहन में बड़ा था। बड़ा भाई रोजी-रोटी के लिए विदेश रहता है। उसके एक दो वर्ष का पुत्र है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment