.

.

.

.
.

आजमगढ: राज्यपाल के अध्यादेश के बाद 65 वे दिन विश्विद्यालय के लिए अनशन समाप्त हुआ

जो काम चालीस साल से कोई सरकार नहीं कर सकी वह भाजपा सरकार ने कर दिखाया- दारा सिंह चौहान,मंत्री 

आजमगढ: जनपद़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय के लिये मुख्यमंत्री की घोषणा और राज्यपाल के अध्यादेश जारी करने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर केबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने पिछले दो महीने से ज्यादा चल रहे अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन को समाप्त कराया। मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने जनपवासियों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चलते आजमगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की घोषणा की है, जो काम चालीस साल से कोई सरकार नहीं कर सकी वह भाजपा सरकार ने कर दिखाया। श्री चैहान ने प्रमुख अनशनकारियों डॉ सुजीत भूषण, राकेश गांधी,नजीर अहमद मंसूरी, आदि को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर अखिलेश मिश्र,शशिप्रकास,गुलाब राय,अरविंद पाण्डेय, सुभास चन्द्र उपाध्याय, डॉ0सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, मो0अफजल, निशीथ रंजन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment