.

.

.

.
.

आजमगढ़ :डीएम ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु तहसीलवार टीम का गठन किया

आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही निर्वाचन की घोषणा किये जाने की सम्भावना हैआजमगढ़ 26 फरवरी-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही निर्वाचन की घोषणा किये जाने की सम्भावना है। आयोग से निर्वाचन की घोषणा होने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।
उन्होने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु तहसीलवार टीम का गठन किया गया है। जिसमें तहसील बूढ़नपुर में विधानसभा अतरौलिया-343 के लिए उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, तहसील सगड़ी में विधानसभा गोपालपुर-344 के लिए उप जिलाधिकारी सगड़ी, तहसील सदर में विधानसभा मुबारकपुर-346 एवं विधानसभा आजमगढ़-347 के लिए उप जिलाधिकारी सदर, तहसील निजामाबाद में विधानसभा निजामाबाद-348 के लिए उप जिलाधिकारी निजामाबाद, तहसील फूलपुर में विधानसभा फूलपुर पवई-349 के लिए उप जिलाधिकारी फूलपुर, तहसील मार्टीनगंज में विधानसभा दीदारगंज-350 के लिए उप जिलाधिकारी फूलपुर, तहसील लालगंज में विधानसभा लालगंज (अ0जा0)-351 के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज तथा तहसील मेंहनगर में विधानसभा मेंहनगर (अ0जा0)-352 के लिए उप जिलाधिकारी मेंहनगर को आदर्श आचार संहिता टीम के प्रभारी के रूप में गठन किया गया है। उक्त एमसीसी टीमों के कार्याें का पर्यवेक्षण जनपद स्तर पर प्रभारी अधिकारी एमसीसी की अध्यक्षता में किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment