.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिकारी ने किया सवर्ण आरक्षण पर विवादित टिप्पणी,स्वाभिमान मंच ने निलंबन की मांग की

आज़मगढ़: स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बिलरियागंज ब्लॉक के ग्राम तोहफ़ापुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज को आरक्षण मिलने पर बिलरियागंज ब्लॉक के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक कमेंट कर सवर्ण आरक्षण की खिल्ली उड़ाने का आरोप लगते हुए उक्त अधिकारी के खिलाफ निलंबन व कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है। इस सिलसिले में स्वाभिमान मंच के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़ से मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग किया।
स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी एक ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में करना उनकी मंशा को दर्शाता है, ऐसा प्रतीत होता है की यह अधिकारी ग्राम सभा में भी सवर्णों व पिछड़ों के साथ भेदभाव करता है, ऐसे कुंठित मानसिकता के अधिकारी को जल्द से जल्द निलंबित कर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए । आगे कहा की ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार के ऊपर राजनीतिक संरक्षण के कारण अगर कार्यवाही नही हुई तो स्वाभिमान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा,संसद द्वारा पारित कानून के खिलाफ़ एक अधिकारी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसकी खिल्ली उड़ाना नाक़ाबिले बर्दास्त है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वाभिमान मंच के प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा लड्डु, धीरज सिंह उर्फ समर प्रताप सिंह,अजय कुमार यादव, चंद्रहास राय भोलू ,मयंक कुमार श्रीवास्तव,राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment