.

.

.

.
.

सरायमीर:शिक्षकों ने कोमल के अरमान को दिया पंख,आर्थिक मदद के साथ आपरेशन में खून भी देंगे शिक्षक

प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 6 की मेधावी छात्रा कोमल को ह्रदय में छेद होने की बिमारी 

शिक्षक शिक्षण दायित्व के साथ ही पीड़ित छात्रा को अपने परिवार का हिस्सा समझें -अनिता साइलेंस

रानी की सराय/आजमगढ़। पैसे के अभाव में गंभीर बिमारी से पीड़ित एक मेधावी छात्रा की जीने की चाहत को देख शिक्षको ने उसके अरमान को जहा पंख दिया वही उसके पढने की तमन्ना को भी शिक्षको ने पूरा करने का जिम्मा लिया है। दिल में छेद होने से पीड़ित मासूम छात्रा कोमल के आपरेशन में आवश्यक खून भी शिक्षक देगे। शिक्षको के इस प्रयास ने कोमल के परिवार को एक नई उम्मीद दे दी है। प्राथमिक विद्यालय सरायमीर में कक्षा 6 में पढने वाली छात्रा कोमल जहा पढने में तेज है वही पिता की माली हालत ठीक न होने के बावजूद उसमें आगे तक शिक्षा ग्रहण करने की ललक है। खानकाह गांव निवासी कोमल परिवार के सदस्यो को जब पता चला की कोमल के दिल में छेद है तो उनके होश उड गये यह जानकारी जब कोमल को हो गयी तो उसने मां से कहा की मै मरना नही चाहती अभी मुझे पढना है। मां ने आस पास के लोगो से इलाज के बाबत बात की। सरकारी सुविधा के लिए भाग दौड की इसी बीच मामले की जानकारी होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष अनिता साइलेंस ,प्रधानाध्यापक अभिमन्यु यादव छात्रा कोमल के उपचार के लिए आगे आये। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बीएचयू में हृदयरोग विशेषज्ञ से वार्ता कर कोमल के आपरेशन के लिए तिथि भी ले ली है। शिक्षको ने आर्थिक मदद देने के साथ ही उसके शिक्षा का भी खर्च वहन करने का जहा जिम्मा लिया है। सोमवार को कस्बें में अनिता साइलेंस ने कहा की छात्रा के आपरेशन में खून शिक्षक टीम देगी। शिक्षक शिक्षण दायित्व के साथ ही पीड़ित छात्रा को अपने परिवार का हिस्सा समझें। उसके जीवन को संवारना भी हमारी जिम्मेदारी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment