.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नकल विहीन परीक्षा का दावा तार-तार ,तहसीलदार सगड़ी ने लिखी हुई 40 कापियों को बरामद किया

तहसीलदार सगड़ी ने 40 कापियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया,03 अन्य फरार हुए  

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में शनिवार को यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा तार-तार हो गया। पंडित दीनदयाल विद्यापीठ इण्टर कालेज मिर्जापुर नदौरा के बाहर एक कमरे में सुबह हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की लिखी जा रही 40 कापियां पकड़ी गईं। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सगड़ी अरविंद कुमार सिंह ने लिखी हुई 40 कापियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन अन्य व्यक्ति फरार हो गए।
पंडित दीनदयाल विद्यापीठ इण्टर कालेज मिर्जापुर नदौरा परीक्षा केंद्र पर शनिवार को सुबह हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जा रही थी। इस दौरान सुबह लगभग नौ बजे तहसीलदार अरविंद कुमार सिंह को मुखबिर से बाहर कापी लिखे जाने की सूचना मिली। इस पर वे अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर रीता सिंह पत्नी भगत सिंह के मकान पर धमक पड़े। दरवाजा खुलवा कर देखा तो एक कमरे में चार लोगों को सामाजिक विज्ञान का पेपर हल कर रहे थे। मौका मिलते ही तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए,मगर एक व्यक्ति को उन्होंने दौड़ा कर पकड़ लिया। कमरे में 28 कापी अ और 12 कापी ब के साथ कुल 40 कापी लिखी हुई पाई गईं। कापी पर रोल नम्बर अंकित दर्ज थे । तहसीलदार ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस को हवाले कर दिया। जीयनपुर कोवताली प्रभारी निरीक्षक देवानंद ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर कापी लिखते पकड़े जाने पर जीयनपुर कोतवाली के नदौरा तालुका मुहम्मदपुर गांव निवासी गिरफ्तार राजेश यादव पुत्र सुरेश यादव के अलावा मकान मालकिन रीता सिंह पत्नी भगत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment