.

.

.

.
.

कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता-मनोज तिवारी , नवागत डीआइजी

ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं , होगी कड़ी कार्यवाही 

आजमगढ़। नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज तिवारी ने बुधवारको कोटवां स्थित कार्यालय पर पहुंच कर कार्यभार संभाला । उन्होंने कहा कि परिक्षेत्र की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना ही पहली प्राथमिकता होगी। जौनपुर जिले के निवासी 45 वर्षीय मनोज तिवारी वर्ष 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। उनका मूल कैडर सिक्किम है। वह गंगटोक में लंबे समय तक एसएसपी रहे हैं। इसके बाद उप्र के झांसी,सहारनपुर,मुरादाबाद व एसटीएफ के भी एसएसपी रह चुके हैं। डीआइजी के पद पर चित्रकूट, बांदा में तैनात रह चुके हैं। डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से उनका स्थानांतरण आजमगढ़ में डीआइजी पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम करना और रेस्पॉन्स को बेहतर करना पहली प्राथमिकता है। ड्यूटी में लापरवाही उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है। लापरवाह पुलिसकर्मियों व थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment