.

.

.

.
.

चोरी हुए थे दस लाख रूपये, भावुक हो सपा विधायक बोले- यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊंगा

सदन में बोले विधायक यहां न्याय नहीं मिला और चोरी हुई धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंग

आजमगढ़। जिले के एक सपा विधायक सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसबजा में अपनी व्यथा रखते हुए भावुक हो गए । विधायक का कहना था कि उनके दस लाख रुपए चोरी हुए हैं और अगर चोरी की गई रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे। समाचार जगत के सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा,''मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं। मैं मर जाऊंगा... मैं बहुत गरीब हूं ... अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।'' विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रुपए चोरी हो गये। इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गई। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment