.

.

.

.
.

हवाई अड्डे के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश के साथ सरकार ने 1.68 करोड़ रुपये और स्वीकृत किया

मंदूरि हवाई पट्टी के दायरे में आने वाले सभी अवरोध दूर किए जाएंगे या फिर हटाए जाएंगे

लखनऊ : प्रदेश सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित आजमगढ़ हवाई पट्टी के सभी अवरोध दूर करने जा रही है। सरकार ने 1.68 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही हवाई पट्टी का काम जल्द खत्म करने के निर्देश दिए हैं। हवाई पट्टी के लिए ऑब्सटकल लिमिटेशन सरफेस (ओएलएस) सर्वे कराया गया था। इसके तहत हवाई पट्टी के दायरे में आने वाले सभी अवरोध दूर किए जाएंगे या फिर हटाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1.68 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने निदेशक को तत्काल यह धनराशि आजमगढ़ के जिलाधिकारी को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने इस काम को शीर्ष प्राथमिकता से कराने का निर्देश दिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment