.

.

.

.
.

आजमगढ़ : खुलासा : शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कर दी थी प्रेमिका की हत्या

महराजगंज : ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफ़ाश, पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार 

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में चार दिन पूर्व युवती के मिले शव की घटना का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने अपने मित्र की मदद से गला दबाकर की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया है। हत्यारोपित प्रेमी के साथ ही उसके मित्र को भी महराजगंज पुलिस ने देउरपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी 20 वर्षीय वंदना प्रजापति बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह 15 फरवरी की सुबह घर से कालेज जाने के लिए निकली थी और तभी से लापता हो गई थी। 24 फरवरी की सुबह उसका शव शिवपुर गांव स्थित गन्ने की खेत से पुलिस ने बरामद किया था। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृत युवती का अपने गांव के ही निवासी सुजीत राजभर पुत्र बजरंगी से दो वर्ष से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इधर युवती द्वारा प्रेमी की शादी तय हो जाने पर उसे लगातार भला बुरा कहा जा रहा था। प्रेमी का आरोप है की युवती अपने प्रेमी को ब्लैकमेलिग कर उससे रुपये ऐंठती थी और वह फोन पर बात करते हुए प्रेमी पर शादी करने का भी दबाव बनाने लगी। इससे तंग आकर प्रेमी ने गांव के ही निवासी अपने मित्र सूरज शर्मा पुत्र कृपाशंकर के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार उसने 15 फरवरी को घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर गांव से निकल पड़ा। रास्ते में बूढ़नपुर तिराहा पर उसने अपने मित्र सूरज को भी बुला लिया। बूढ़नपुर से तीनों महराजगंज होते हुए शिवपुर गांव पहुंचे। बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर जाने के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर दोनों ने युवती की गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपित अपने घर चले गए। एसपी ग्रामीण ने कहा कि नौ दिन बाद शव बरामद होने से वह काफी विकृत हो चुका था। जिससे लग रहा था कि हत्या के बाद युवती को तेजाब से जलाया गया है। जबकि तेजाब से जलाने की बात नहीं पायी गई। युवती की हत्या में लिप्त आरोपित प्रेमी सुजीत के साथ ही पुलिस ने उसके मित्र सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोबाइल व बाइक भी बरामद कर लिया। इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफ़ाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी ग्रामीण ने 10 हजार का पुरस्कार देने का एलान किया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment