आजमगढ़ : शहर के सीताराम क्षेत्र स्थित मदरसा जामिया इमाम मेहँदी और जामिया हजरत जैनब से कैंडल मार्च जुलूस निकाल कर तमाम विद्यार्थियों, शिक्षकों व कमेटी के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु अपनी भागीदारी निभाई। कैंडल मार्च में शामिल बच्चों ने तख्तियों पर पकिस्तान मुदाबाद लिख कर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। मदरसे के ओलमा व शिक्षक भी जुलूस में शामिल रहे। जिसमे मौलाना मोहम्मद मेहँदी ,मौलाना अफजाल हैदर,मौलाना मौलाना सुलतान हुसैन,मौलाना आरिफ अब्बास ,मौलाना गुलाम बाकर और मौलाना काजिम अब्बास समेत तमाम लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment