.

.

.

.
.

आजमगढ़: अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, दो इनामी समेत 03 गिरफ्तार


थाना देवगाँव व एस.टी.एफ. की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता,पुलिस दल को 10 हजार का पुरस्कार 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 तमन्चा 315 बोर,04 कारतुस 315 बोर, 7700/- रूपये नगद व 03 मोबाइल फोन बरामद

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद-आजमगढ़ में लूट घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक देवगाँव, श्री अखिलेश मिश्रा मय हमराह के थाना क्षेत्र में सक्रीय थे की प्रभारी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई, वाराणसी श्री पुनीत परिहार मय टीम व प्रभारी स्वाट श्री राजेश उपाध्याय मय टीम आये और बताया की मुखबिर के सुचना प्राप्त है कि जनपद-आजमगढ़ एवम् इसके आस-पास के जनपदों में लूट करने वाले गैंग के सदस्य 01. विनोद राजभर, 02. रवि प्रजापति तथा 03. मु0 आलम, थाना-देवगाँव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेवार के बुढ़वा बाबा स्थान के पास अपने किसी साथी के आने का इन्जार कर रहें हैं । किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने के फिराक में हैं । शीघ्रता किया जाये तो अभियुक्तों की गिरफ्तार किया जा सकता हैं । सूचना पर विश्वास करके थाना देवगाँव व एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर अपनी कार्य कुशलता , बहादुरी एवं अदम्य साहस का परिचय देते आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 तमन्चा 315 बोर,04 कारतुस 315 बोर, 7700/- रूपये नगद व 03 मोबाइल फोन बरामद हुआ
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह हैं, गिरोह का सरगना धर्मेंन्द्र पासी, निवासी-कोलवा, थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़ है, जो वर्तमान में जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध तथा इसके विरूद्ध करीब डेढ़ दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग में धर्मेंद्र पासी के अलावा 01. राजन यादव, निवासी-पचिका, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़, 02. मनीष पाठक, निवासी-दरियापुर, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़, 03. कामू यादव नाम/पता अज्ञात एवं 04. अजय यादव, नाम/पता अज्ञात तथा अन्य कई अपराधी भी शामिल हैं। इनके गिरोह द्वारा आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में लूट-पाट की घटना कारित किया जा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि इनके द्वारा दिनांक-13.12.2018 को ग्राम असौसा अन्तर्गत माइक्रो कंपनी के एजेण्ट से 38000/-रूपये की लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना-मेहनगर में मु0अ0सं0-165/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । दिनांक-11.02.2019 को पल्हना बाजार में प्रसाद बनिया के दुकान में घुसकर 25 हजार रूपये, 02 सोने की अंगूठी एवं 01 सोने की चैन व 040 अदद मोबइल की लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना-देवगाँव पर मु0अ0सं0-27/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। इनके द्वारा दिनांक-16.02.2019 को नदांव, थाना-सरायमीर में एक अण्डे के थोक विक्रेता की दुकान से 36.500/-रूपये लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना-सरायमीर पर मु0अ0सं0-27/19 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया । दिनांक-20.05.2015 को ग्राम गौरी के पास असफाक अहमद से 22000/- रूपये लूट की घटना किये जाने के सम्बन्ध में थाना-गम्भीरपुर में मु0अ0सं0-102/15 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत हैं । इस लूट की घटना मे दिनांक-19.08.2015 को अभियुक्त मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव, जनपद-आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया गया था ।
इनके द्वारा यह भी बताया गया कि इनके एवं इनके गैंग के द्वारा जनपद मेरठ के डिफेन्स कालोनी स्थित एक सर्राफा व्यवसायी के यहां बड़ी लूट करने की योजना बनायी गयी थी, परन्तु इनकी गिरफ्तारी हो जाने के कारण विफल हो गयी ।
अभियुक्त विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर, निवासी-असौसा, थाना-मेहनगर, जनपद-आजमगढ़ पर 25000/- पुरस्कार व मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव, जनपद-आजमगढ़ पर 25000/- का पुरस्कार घोषित था ।
बरामदगी
01. 02 अदद तमन्चा 315 बोर ।
02. 04 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर ।
03. 7700/- रूपये नगद ।
04. 03 अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर, निवासी-असौसा, थाना-मेहनगर, जनपद-आजमगढ़।
02. रवि प्रजापति पुत्र रामसनेही प्रजापति, निवासी-असौसा, थाना-मेहनगर, जनपद-आजमगढ़।
03. मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव, जनपद-आजमगढ़।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-32/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विनोद राजभर, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
02. मु0अ0सं0-33/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 आलम, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
03. मु0अ0सं0-34/19 धारा- 25 आर्म्स एक्ट बनाम रवि प्रजापति, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0-165/18 धारा 392 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़ ।
02. मु0अ0सं0-27/19 धारा 392, थाना-देवगाँव, आजमगढ़ ।
03. मु0अ0सं0-27/19 धारा 356 भादवि, थाना-सरायमीर, आजमगढ़ ।
04. मु0अ0सं0-102/15 धारा 392 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़ ।
05. मु0अ0सं0-32/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विनोद राजभर, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
06. मु0अ0सं0-33/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 आलम, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
07. मु0अ0सं0-34/19 धारा- 25 आर्म्स एक्ट बनाम रवि प्रजापति, थाना-देवगांव, आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
01.प्रभारी निरीक्षक देवगाँव,आजमगढ़ श्री अखिलेश मिश्रा मय हमराह ।
02. प्रभारी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई, वाराणसी श्री पुनीत परिहार मय टीम
03. प्रभारी स्वाट श्री राजेश उपाध्याय मय स्वाट टीम, आजमगढ़ ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment