.

.

.

.
.

लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति

आजमगढ़ 25 फरवरी-- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया-343 के लिए आशुतोष कुमार मणि अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 आजमगढ़ वृत्त तथा अशोक कुमार बनर्जी उप आयुक्त वाणिज्यकर, विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर-344 के लिए राकेश वर्मा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 आजमगढ़, बृजभान सिंह उपायुक्त मनरेगा तथा डाॅ0 सुधीर कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता द्वितीय निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम, विधानसभा क्षेत्र सगड़ी-345 के लिए राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0, आरके सोनवानी अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 तथा आरपी यादव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-6, विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर-346 के लिए जय प्रकाश राय उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, राधेश्याम यादव जिला मलेरिया अधिकारी तथा अर्जुन सिंह जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़-347 के लिए थान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक शोध, सुरेश चन्द्र पाल उप निदेशक समाज कल्याण आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ तथा राकेश वर्मा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लो0नि0वि0, विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद-348 के लिए रंजन चतुर्वेदी उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ तथा वीके मोहन डीसी एनआरएलएम,, विधानसभा क्षेत्र फूलपुर पवई-349 के लिए डाॅ0 रमेश कुमार मौर्या उप कृषि निदेशक, गोपालदास उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा कोटवाॅ फार्म आजमगढ़ तथा सुधीर कुमार सिंह अधि0अभि0 द्वितीय निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम, विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज-350 के लिए महेन्द्र कुमार अधि0अभि0 उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद निर्माण इ0 आजमगढ़, सुरेश कुमार सिंह संयुक्त कृषि निदेशक तथा अजय कुमार चैधरी अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड 23, विधानसभा क्षेत्र लालगंज (अ0जा0)-351 के लिए एसके यादव अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वितीय, राकेश बिहारी मल्ल अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड, ई0 दीपक कुमार अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड आजमगढ़, विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर-352 के लिए विजय चन्द उप निदेशक उद्यान, गिरधारी लाल उप निदेशक निर्माण मण्डी बेलईसा आजमगढ़, अमिताभ उप निदेशक (प्रशासन/विपणन) मण्डी बेलईसा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया हैै। जो सम्पूर्ण लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादित करायेंगे तथा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये निर्देशों का अनुपालन करायेंगे।
इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सेक्टर अधिकारी को आदेशित किया है कि उल्लिखित सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों का भ्रमण कर मतदेय स्थल के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं 03 दिनों के अन्दर संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम मे 15 रिजर्व जोनल अधिकारी तथा 44 रिजर्व सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है, जो सम्पूर्ण लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादित करायेंगे तथा जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सौपे गये निर्देशों का अनुपालन करायेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment