आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने एक पखवारा पूर्व हुए केंद्र सरकार की योजनान्तर्गत हो रहे विद्युतीकरण में प्रयुक्त होने वाले विद्युत तार चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया । पुलिस ने इस घटना में शामिल सात चोरों को तियरा मोड़ के समीप से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये, स्कार्पियो व ट्रक बरामद किया है ।एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की रात को चोर विद्युतीकरण के लिए रखे गए पांच ड्रम विद्युत का तार वाहन पर लादकर चुरा ले गए थे। इस चोरी के संबंध में मेहनाजपुर क्षेत्र के चाकीडीह गांव निवासी गगन वर्मा ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना में शामिल आरोपित गाजीपुर से ट्रक व कार में सवार होकर मेहनाजपुर की ओर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर मेहनाजपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कुमुद शेखर सिंह तियरा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह घेराबंदी कर खड़े थे। उसी दौरान ट्रक व कार को आते देख पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर उस पर सवार सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन लाख रुपये नगद, ट्रक पर रखा तार का खाली एक ड्रम भी बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों में आमिर अली पुत्र स्व. इनायत अली निवासी राजीव बिहार, थाना नौबस्ता, जनपद कानपुर, इसी जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर निवासी अमन जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल, महराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के मऊ पाकड़ निवासी प्रदीप जायसवाल उर्फ मटरू पुत्र राजाराम, मुरादाबाद जिले के मुंडापांडेय थाना क्षेत्र के मिलक बूजपुर आशा निवासी नासिर उर्फ चटनी पुत्र निसार अहमद, फर्रूखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी अभिराज सिंह पुत्र तहसीलदार, अशोक यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव, फैजाबाद जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के खजुरावर गांव निवासी राजित वर्मा पुत्र रामतेज वर्मा हैं। पुलिस ने बताया की यह लोग 05 लाख मूल्य का सरकारी विद्युत् आपूर्ति का तार चुरा कर कानपुर के व्यवसायी को मात्र एक लाख में बेच देते थे। पुलिस को अभी इनके 05 साथियों समेत चोरी का माल खरीदने वाले व्यवसायी तलाश है।
Blogger Comment
Facebook Comment