.

.

.

.
.

आजमगढ़ : औचक निरीक्षण में रेलवे स्टेशन पर खामियां देख बिफरे मंडल रेल प्रबंधक

डीआरएम ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए डॉरमेट्री को वातानुकूलित कराने के निर्देश दिए 

आजमगढ़ : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के निर्माणाधीन प्लेटफार्म को मौके पर जाकर देखा। स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों पर बिफरे पड़े और उन्हें व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए डॉरमेट्री को वातानुकूलित लगाने के निर्देश दिए।  दौरान शनिवार को दिन में 12 बजे पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक एसके झा अधिकारियों के साथ आजमगढ़ स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन पहुंचे। डीआरएम ने सबसे पहले स्टेशन पर निदेशक पट पर स्टेशन की व्यवस्थाएं अंकित न होने पर स्टेशन अधीक्षक बाबूराम को फटकार लगाई। इसके बाद वह साइकिल स्टैंड पर पहुंचे जहां स्टैंड संचालक व बाइक स्वामी से रेट के बारे में पूछताछ की। साथ ही वह रेलवे कालोनी में पहुंच कर्मियों के परिवार से व्यवस्था का हाल जाना। आटो रिक्शा स्टैंड व चार पहिया वाहन स्टैंड की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए डीसीआइ अखिलेश सिंह को निर्देश दिए। आटो रिक्शा स्टैंड में बह रहे गंदे पानी को देख डीआरएम ने आइओडब्ल्यू आर के को फटकार लगाते हुए सुधार कराने को कहा। परिसर में खाली पड़े रूम को तोड़कर साफ कराने को कहा। इसके बाद वह मालगोदाम की तरफ पहुंचे जहां बिना आदेश के कंस्ट्रक्शन द्वारा मालगाड़ी से गिट्टी उतारने का काम किया जा रहा था। इसे लेकर उन्होंने मालबाबू ऋषिकेश उपाध्याय को तलब किया जिसका जवाब वह नहीं दे सके। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर दो पर अधूरा पड़ा कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस नांबियाल, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अजय वाष्र्णेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अर¨वद कुमार सहित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment