.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : विश्वविद्यालय के लिये अनशन के 30वें दिन कांग्रेस पार्टी ने भी भरी हुंकार

सारे मानदण्डों को पूरा करने के बाद भी आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय न बनना दुर्भाग्यपूर्ण  -हवलदार सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष

आज़मगढ़ : जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर युवा व प्रबुद्धजन आज़ 30वें दिन व रात अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन पर डटे रहे। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अनशन स्थल पर पंहुचकर आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय के लिये कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिये हुंकार भरी। विश्वविद्यालय के लिये आयोजित क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय के लिये चल रहे अभियान की गूंज गांव-गांव में हो रही है। जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। सारे मानदण्डों को पूरा करने के बाद भी आज़मगढ़ में अब तक विश्वविद्यालय न बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह प्रदेश सरकार की नाकामी कही जायेगी। यह आश्चर्य की बात है कि जनपद के जनप्रतिनिधिगण विश्वविद्यालय की मांग को लेकर गंभीर प्रयास नहीं कर हैं। कॉलेज ऑफ एडवांस स्टडीज के छात्रगण रोहन व आशीष सिंह ने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय की लड़ाई में हम सबको जाति सम्प्रदाय व दलगत भावना से ऊपर उठकर लड़नी होगी। विश्वविद्यालय की लड़ाई को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकजुटता दिखायें। कोयलसा पी0जी0कालेज के छात्रनेता हरिनाथ यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर आज़मगढ़ के युवा एकजुट हो चुके हैं। शिवा पी0जी0कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री सर्वजीत यादव ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय अभियान में वर्तमान समय मे जनपद के युवाओं ने हिस्सेदारी नहीं दिखाई तो भविष्य में आज़मगढ़ को जनता उनसे वैसे ही सवाल करेगी जैसे विगत 40 वर्षों का हिसाब तत्कालीन जनप्रतिनिधियों से लिया जाता रहा है।
दिन रात चलने वाले अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन के 30वें दिन चन्दपाल सिंह यादव, बेलाल अहमद, रामाश्रय राय, मुन्नु यादव, सुरेंद्र सिंह, श्यामधारी राम एडवोकेट, पांचूराम पासवान, डॉ0सुधाकर राम, वकार खान, राकेश मौर्य, रवि यादव, शैलेन्द्र यादव, सौरभ यादव, अभिषेक यादव, शुभम भार्गव, विवेक दुबे, शैलेंद्र कुमार, संगम विश्वकर्मा, डॉ0ए0आर0भारती, मो0मोबिन, बदरुद्दीन, मो0मोबिन,डॉ0मनिन्दर कुमार सिंह अमित कुमार सिंह, सरोज गिरी, रामलगन विश्वकर्मा, प्रमोद सोनकर, रमेश मौर्य, शिवबोधन उपाध्याय, दुर्गेश पाण्डेय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, दिलीप अग्रवाल, नूर बाबा आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment