.

.

.

.
.

भारतीय वायु सेना के पराक्रम पर झूमे आजमगढिया,तिरंगा लहरा बजे ढोल ताशे,बंटी मिठाइयां



विभिन्न संगठनो ने सडकों पर उतर भारतीय सेना की जय जयकार किया 

आजमगढ़: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आंतकी कैम्प तबाह करने की खबर सुबह मिलते ही पूरे जिले में एक अलग ही जोश का संचार हो गया। लोग इस कार्यवाही को पुलवामा हमले का बदला मान भारतीय सेना की जय जयकार कर  रहे हैं। एक तरफ जहाँ प्रयास सामाजिक संगठन ने ढोल-ताशे के साथ जश्न का इजहार किया और नगर के तिरंगा चैराहे से निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा स्थित चौराहे पर मिठाई बांट कर खुशी मन इस सर्जिकल स्टाइल को भारतीय सेना का शौर्य करार दिया और सरकार से मांग किया गया कि आंतक के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई लड़ा जाये और देश से आंतक का सूपड़ा साफ किया जाये।  नगर भ्रमण के बाद प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जब दिग्विजय के बाण छोड़े जायेंगे, आतंकियों की सीमा में भारतीय रणबाकुंरे जायेंगे, साकलों की खड़खड़ाहट में नहीं है वंदना, या तो दरवाजे खुलेंगे या तो तोड़ें जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में माकूल जबाव दिया जाये। सेना को अब पूरी छूट दे दीगयी है पाकिस्तान के साथ ऐसा व्यवहार आंतकियों के सम्पूर्ण सफाई के साथ जारी रखना चाहिए।
इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, हरिश्चन्द्र, शम्•ाू दयाल सोनकर, जयहिन्द प्रसाद, चन्द्रकेश यादव, रामसेवक प्रताप, शंकर दयाल सोनकर, चन्द्रप्रकाश, उत्कर्ष, सूर्यबलीप्रकाश, विजय, विवेक, नरेन्द्र, सावन, विशाल, गोपी, डा प्रवेश कुमार, मनीष यादव, शमसाद, अख्तर, शिवप्रसाद, डा वीरेन्द्र पाठक, संतोष सिंह, पन्नालाल, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, धनश्याम, मोर्य, पंचम, पिंटू, राजू शर्मा, आशीष मौर्या सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारत रक्षा दल द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्यवाही से खुश होकर ढ़ोल नगाड़े के साथ एक जुलूस संगठन के कटरा कार्यालय से निकाला गया जो पुरानी सब्जी मंडी, चौक , मातवरगंज, बड़ादेव, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट चैराहे पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में भारत रक्षा दल के कार्यकतार्ओं द्वारा भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद, पाकिस्तान मुदार्बाद, अबकी बार न माफ करेंगे पूरा पाकिस्तान साफ करेंगे का गगनभेदी नारे के साथ ही आतिशबाजी भी की जा रही थी।
जुलूस में प्रमुख रूप से भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, दुर्गेश श्रीवास्तव, निशीथ रंजन तिवारी, आलोक शर्मा, धर्मवीर, राजकिशोर सिंह, रविप्रकाश, रामजनम निषाद, राजन अस्थाना, प्रतीक मोदनवाल, आशीष मिश्रा, राजू पंडित, टोनी, दीपक जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment