.

.

.

.
.

अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर 18 फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे बीएसएनएल कर्मी

15 फरवरी को अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट चौराहे पर सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे बीएसएनएल कर्मी 
रिलायंस की तरह व्यापार नही सेवा करती है बीएसएनएल- अरविंद

मोदी सरकार बीएसएनएल कर्मियों के पेट पर लात मार रही है- आनंद सिंह 

आजमगढ़ 13 फरवरी | केंद्र सरकार से अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर ऑल यूनियन एसोसिएशन आफ बीएसएनल ने 18 फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है | सरकार के खिलाफ बी एस एन एल के ये कर्मचारी 15 फरवरी को अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट चौराहे पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे | बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद सिंह,यस यस इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सचिव अवनीत सिंह,यूनियन के वरिष्ठ नेता अरविन्द मौर्या ने आज पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी | यूनियन ने इन नेताओ ने चेतावनी दी है की सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो निगम के सारे कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे | इसी क्रम में पूरे देश में 18 जनवरी से तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है |
वक्ताओं ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में 15 फ़ीसदी फिटमेंट के साथ तीसरा वेतन संशोधन, बीएसएनल मैनेजमेंट द्वारा बीएसएनल को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन, 1 जनवरी 2017 से बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन संशोधन, सरकार के नियमों के तहत बीएसएनल द्वारा पेंशन कंट्रीब्यूशन का भुगतान ,दूसरे वेतन संशोधन कमेटी का निराकरण, बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का अनुमोदन, बीएसएनल की स्थापना के समय ग्रुप आफ मिनिस्टर्स द्वारा किए गए निर्णय अनुसार बीएसएनल की वित्तीय जीवंतता सुनिश्चित करने के लिए भी सहयोग दिया जाए ।इसके अलावा इन वक्ताओं ने बीएसएनएल के मोबाइल टावरों का आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालन रखरखाव का प्रस्ताव हटाने की मांग की है ।इस तीन दिवसीय हड़ताल के क्रम में 15 फरवरी से बीएसएनएल के लंच के समय अपने पूरे परिवार के साथ आज़मगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन करेंगे ।बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद सिंह ने कहा कि उक्त मुद्दों के समाधान तक यह संघर्ष जारी रहेगा । अरविंद मौर्य ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड केवल हानि और लाभ का व्यवसाय ही नहीं करता है यह अपनी सेवाएं जनता के बीच में देता है । जनता के दुख दर्द में भागीदार भी होता है ।इस संस्था को केवल लाभ और हानि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए ।बीएसएनएल को यह नुकसान जो मिला है वो केंद्र सरकार की नीतियों के चलते मिला है । इसके लिए कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है ।सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है इस अवसर पर इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सचिव अवनीत सिंह ,एनएफटी एम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आदर्श राय, भारतीय मजदूर संघ के जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह सहित इस पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से अरविंद मौर्या गुलाब राय ,रामफेर राम, ओ पी सिंह, बी एन यादव ,एसके सिंंह ,हीरालाल , गौरव सिंह प्रथम, आनंद सिंह ,पंचानंद राय ,आरके यादव ,महेश कुमार, प्रशांत यादव, यशवंत सोनकर, नीलम राजपति देवी, किस्मती देवी, तौफीक आलम, राजा राम ,श्याम नारायण यादव ,अशोक यादव ,घनश्याम प्रजापति ,शिव शंकर ,सुभाष श्रीवास्तव ,एसपी पांडे ,अमरजीत यादव अमरीश द्विवेदी चंद्रसेन सिंह यूके सिंह संतोष सिंह ,सुनील उपाध्याय ,सुनील सिंह ,नरेंद्र प्रजापति ,मदन लाल यादव ,राम भुवाल ,आरती सोनकर ,सुनील सिंह भुज राम हरी राम और श्याम वचन, अब्दुल हन्नान, राम दरस भारती, छेदीलाल, पुन्नूलाल, जंग शेर सिंह, नंद लाल यादव, सुनील सिंह चौहान, एम् विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, दीपचंद, निर्भय नारायण सिंह , अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव ,एसपी सिंह, हरेंद्र दुबे, सुधाकर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।
x

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment