.

.

.

.
.

आजमगढ़:कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा,वॉयस युक्त सीसी कमरों में अभी झोल


नकलविहीन परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने लिए कुल छह सचल दल का हुआ गठन 

आजमगढ़। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था पहले दिन कुछ ठीक ठाक नजर नही आया। कुछ केंद्रों को छोड़ दिया जाए तो तमाम केंद्रों पर वॉयस युक्त कैमरे काम ही नहीं किए। आडियो सही न होने की वजह से आवाज कैद नहीं हो सकी। हालांकि प्रशासनिक मशीनरी इसको लेकर सख्त हो गई है। डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने 304 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि हर हाल में वॉयसयुक्त कैमरा ठीक करवा लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान अगर आडियोयुक्त सीसीटीवी कैमरा काम नहीं किया तो रिपोर्ट लगाकर शासन को कार्रवाई के लिए लिख दिया जाएगा। सुबह 10 परीक्षा केंद्रों पर आठ बजे से हाईस्कूल संगीत गायन व इंटरमीडिएट के चार केंद्रों पर काष्ठ शिल्प,ग्रंथ शिल्प व सिलाई की परीक्षा हुई। इस दौरान डीआइओएस ने तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां परीक्षा शांति व सुचारु रूप से चल रही थी। बाबू संत प्रसाद राय इंटर कालेज बहछउर रामगढ़ परीक्षा केंद्र पर वॉयसयुक्त कैमरा चेक किया गया तो वह काम कर रहा था। इसके बाद डीआइओएस ने शहर स्थित जीजीआइसी इंटर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर वॉयसयुक्त कैमरा काम नहीं कर रहा था। ऑडियो चेक कराई गई तो कुछ भी कंफर्म नहीं हो रहा था। शाम की पाली में भी कई परीक्षा केंद्रों पर वॉयसयुक्त कैमरा काम नहीं कर रहा था जिसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। नकलविहीन परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने लिए कुल छह सचल दल का गठन किया गया है। प्रथम सचल दल का प्रभारी खुद डीआइओएस हैं। दूसरे दल का प्रभारी डायट के प्राचार्य अमरनाथ, तीसरे का प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. देवेंद्र कुमार पांडेय, वित्त, चतुर्थ दल का प्रभारी लेखाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, पंचम दल का प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पल्हनी महेंद्र कुमार, छठवें दल का प्र भा री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपुल पवई के प्रधानाचार्य रमाशंकर यादव को बनाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment