.

.

.

.
.

अग्रसेन महाविद्यालय: राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

आजमगढ़: श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में सप्त दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का छठवां दिन मां सरस्वती के पूजनोत्सव के साथ प्रारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डा वन्दना द्विवेदी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा अमिता अग्रवाल ने मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि संविधान में हर मतदाता को मतदान करने का अमूल्य शक्ति प्रदान की है। डा अग्रवाल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम अधिकारी डा वन्दना द्विवेदी के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी, गुरूटोला होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में मतदान हेतु नारे लगाये गये। इस अवसर पर डा वन्दना द्विवेदी ने कहा कि देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोकने के लिए हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने चाहिए। मतदान से ही सशक्त भारत का निर्माण होसकता है। पूर्व प्राचार्या डा शारदा सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वावलम्बी बने ताकि उन्हें किसी के आश्रित न रहना पड़े समाज के विकास में स्वयं की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाआें के बावत जानकारी भी दी गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment